Total Views: 123

वाराणसीः प्रस्तुत प्रकरण शिवपुर थाने से जुड़ा हुआ है। हमारा मोर्चा पर पहले भी थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी की जनपरकता और कर्तव्यपरायणता से जुड़े विवरण दिए जा चुके हैं। इसी क्रम में ताजा घटनाक्रम यह हैः विश्वनाथपुरी कालोनी थाना क्षेत्र शिवपुर में एक गली में विद्युतीकरण हो रहा है संबंधित स्थान पर गली में सही समय खंबेभी बाय दिशा से लगते हुए आ रहे थे गली के मोड़ पर आकर अंतिम खंबा दाहिने साइड में पुलिस इंस्पेक्टर मोहन सिंह के मकान के ठीक सामने गाड़ दिया गया इसी बात का उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है l मौके पर acp कैट महोदय के साथ सम्बन्धित एसडीओ और jE को बुलाकर मैं भी वही मौजूद रहकर विवादित स्थान का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि खंबे को गलत दिशा में गढ़वा दिया गया है उसको भी लेफ्ट साइड ही होना चाहिए था sdo और JE इस बात पर सहमत थे और दूसरा खंबा बाद में सामने उनके द्वारा लगवाया गया l
पता नहीं किस आपसी रंजिश के कारण मोहल्ले के लोगों का इंटरेस्ट इस बात पर है कि खंभा लेफ्ट साइड में दरोगा जी के मकान के सामने ही लगना चाहिए l जबकि मोहल्ले वालों को अपना बिजली आने से मतलब होना चाहिए ना कि इस बात से की खंबा किस दिशा में लगाया जाएगा खंभा लगाने का काम बिजली विभाग का है यह निर्णय उनके द्वारा ही होना चाहिए परंतु मोहल्ले वाले द्वारा इसी बात का विरोध किया जा रहा है जबकि इसका कोई औचित्य नहीं है।
थाना प्रभारी ने व्यर्थ के विवाद पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा हैः दूसरी बात यह की मोहल्ले वालों को बिजली चाहिए या खंभा कहां लगेगा यह तय करेंगे।

Leave A Comment