यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से आक्रोशित अभाविप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई ने फूंका NTA का पुतला
वाराणसी, 22 जून 2024
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से आक्रोशित अभाविप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई ने फूंका NTA का पुतला
बीते दिनों अनियमितता के चलते यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने के समाचार के साथ ही देश भर के छात्रों में संदेह, भ्रम एवं निराशा फैल गई है। इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने हैं। इस कारण अभ्यर्थियों में अचानक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा NTA के विरोध में प्रदर्शन करते हुए NTA का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया l महिला महाविद्यालय से प्रारंभ होकर लंका गेट तक नारेबाजी करते हुए आक्रोशित छात्रों ने , NTA मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए NTA का पुतला फूंका l
अभाविप के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा, “परीक्षाओं में लगातार अनियमितताओं की घटनाएं विचलित करने वाली एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं जो न केवल एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली हैं। यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है। इस पूरे प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे छात्रों के साथ अन्याय न हो
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने NTA की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं से छात्रों का भविष्य अधर में है l इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनः आवृत्ति न हो l
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री भाष्करादित्य त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिष्ठित परीक्षाओं में धांधली से छात्रों का भरोसा NTA से उठ गया है l शिक्षा मंत्री द्वारा लगातार ऐसी घटनाओं के होने के बाद भी कड़ी कार्यवाई न करने से छात्रों में भारी आक्रोश है l इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कर इसमें शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में पेपर लीक जैसी घटनाओं से छात्रों का भविष्य संकट में न पड़े l
अभाविप यह मांग करती है कि लगातार होने वाली इस प्रकार की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए एवं दोषियों पर ,चाहे वह ब्यूरोक्रेसी में ही क्यूं न हों, कड़ी कार्रवाई कर कठोर दंड सुनिश्चित करना चाहिए ।”
इस अवसर पर पल्लव, आरूही सिंह, ओंकार, अभिषेक , केशरी नंदन, अवधेश देव, अंकित, अनुज,अधोक्षज, विपुल सिंह,चंडी प्रताप,गजेन्द्र मणि, दिलीप मुर्मू, कृष्णा कुमार, विकास तिवारी,अश्वनी चौहान, कृष्णकांत, ध्रुव, शुभम , दिव्य पराशर, उदित
आदि कार्यकर्ता शामिल रहे l