Total Views: 82
वाराणसीः क्रिया शारीर विभाग, आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में पूर्व संकाय प्रमुख एवं विशिष्ट प्रोफेसर स्वर्गीय जी पी दुबे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया, जो देश एवं विदेश के क्रिया शारीर विभाग के मुख्य स्तंभ थे । क्रिया शारीर विभाग की मार्गदर्शक एवं कुशल नेतृत्व करने वाली प्रोफेसर संगीता गहलोत की अगुवाई में उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान प्रोफेसर एस० एन० शंखवार अपने सरलता, सहजता एवं विद्वत्ता के द्वारा चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय  को शिक्षण-प्रशिक्षण एवं शोध को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग देने के लिए आश्वस्त किए। उन्होंने यह भी कहा प्रोफेसर दूबे के द्वारा किए जा रहे आयुर्वेद को वैज्ञानिक धरातल पर स्थापित एवं पेटेंट के सकारात्मक कार्य को आगे बड़ावा दिया जाएगा। वर्तमान समय में इस विषय पर पुरा विश्व कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकाय प्रमुख प्रोफेसर पी के गोस्वामी द्वारा अवगत कराया गया कि मेरे नेतृत्व में एक वर्ष में चार अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम एवं कई राष्ट्रीय कार्यक्रम से संकाय का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है । प्रोफेसर जी पी दुबे सकारात्मक सोच के थे इसलिए ही आयुर्वेद के प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए भारतवर्ष के विभिन्न पदों को सुशोभित किए । उनके द्वारा जो बायोफीडबैक एवं त्रिदोष सिद्धांत पर शोध परक कार्य किया गया आज भारत सरकार भी उसी दिशा में FSSAI आदि का स्थापना कर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के आज के मुख्य वक्ता  प्रोफेसर विपिन बिहारी खूंटीया प्राचार्य राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय उड़ीसा द्वारा आजके समय में भारत सरकार एवं विश्व पटल पर आयुर्वेद के स्थापित होने में बी एच यू एवं स्वर्गीय प्रोफेसर जी पी दुबे के कार्य की सराहना करते हुए विभिन्न आयामों को समझाएं ।
 प्रो. संगीता गहलोत के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया गया।
 स्व० प्रो० जी० पी० दुबे जी का जीवन परिचय के बारे में प्रो० किशोर पटवर्धन द्वारा प्रस्तुत किया।
विभाग का संक्षिप्त विवरण – डॉ एन० एस० त्रिपाठी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में स्वर्गीय प्रोफेसर जी पी दुबे के जीवन वृतांत पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन प्रस्तुत किये । प्रोफेसर दूबे के परिवार सदस्य मंजू दूबे को भी  सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में   प्रो० एच० एच० अवस्थी,   प्रो. सी० एस० पाण्डेय, डॉ वंदना वर्मा,डॉ अपर्णा सिंह डॉ नम्रता जोशी, प्रो० नीरू नथानी,  डा अनुराग पाण्डेय, डाक्टर ममता तिवारी प्रोफेसर रानी सिंह,  आयुर्वेद के सभी छात्र , छात्राएं एवं रिसर्च स्कॉलर उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का मंच संचालन  वैद्य सुशील कुमार दुबे द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन – डॉ राशि शर्मा ने  किया गया।

Leave A Comment