Total Views: 67

वाराणसीः अवगत कराना है कि आज दिनांक 17 सितम्बर 2024 को गंगा नदी का जनपद वाराणसी में जलस्तर शाम 06:00 बजे केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 70.82 मीटर है जिसमे 0.5 से0मी0 प्रति घंटा की दर से कमी दर्ज की जा रही है। जनपद वाराणसी में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है, खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है व HFL 73.90 मीटर है । वर्तमान में गंगा नदी चेतावनी बिंदु से 56 से0मी0 ऊपर है एवं खतरे के बिंदु से 44 से0मी0 नीचे है।

जनपद में कुल 46 बाढ़ राहत शिविर स्थापित किये गए हैं जिनमे से 16 बाढ़ राहत शिविर क्रियाशील है जिनका विवरण निम्नलिखित है :-

1-प्राथमिक विद्यालय सालारपुर
2-प्राथमिक विद्यालय सरैया
3-प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया
4-चित्रकूट कान्वेंट स्कूल नखीघाट
5-सिटी गर्ल्स स्कूल, बड़ी बाजार
6-दीप्ती कान्वेंट स्कूल, हुकुलगंज
7-नवोदय पब्लिक स्कूल, दानियालपुर
8-रामजानकी मंदिर, ढेलवरिया
9-तुलसी निकेतन, हुकुलगंज
10-नवयुग विद्या मंदिर, ढेलवरिया
11-प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढाब
12-जे पी मेहता इंटर कॉलेज
13-सुभाष इंटर कॉलेज, कोनिया
14-सरस्वती इंटर कॉलेज, हुकुलगंज
15-प्राथमिक विद्यालय, डोमरी
16-यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सरैया

उक्त बाढ़ राहत शिविरो में वर्तमान में 448 परिवार के 2860 लोग निवास कर रहे हैं, अवश्यकतानुसार और बाढ़ राहत शिविर को क्रियाशील कर दिया जाएगा। उक्त बाढ़ राहत शिविरो में निवास कर रहे व्यक्तियों एवं परिवारों हेतु स्वच्छ ताज़ा गर्म भोजन, फल, दूध, पेयजल के साथ साथ समस्त मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ राहत शिविर में मेडिकल कैम्प स्थापित किया गया है जिसमें बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा शिविरो में फॉगिन कराई जा रही है।

गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से वरुणा नदी में जल का उल्टा प्रवाह हो रहा है, जिसके कारण बाढ़ की स्थित उतपन्न हो गई है। जनपद में बाढ़ से कुल 7134 लोग बाढ़ से प्रभावित है।

बाढ़ में बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा 22 नावे लगाई गई हैं, जनपद में NDRF की 01 टीम एवं जल पुलिस द्वारा भी मोटर बोट लगा कर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है उक्त के अतरिक्त नदियों में लगातार रैकी कर जलस्तर की निगरानी की जा रही है, जलस्तर में वृद्धि होने के कारण आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत नौकाओ के संचालन पर रोक लगा दिया गया है।

बाढ़ से प्रभावित 125 परिवार को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया है।

बाढ़ से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूर्ण से तैयार है। बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

वर्तमान समय में तहसील सदर के 09 वार्ड सलारपुर, सरैया, हुकुलगंज, दानियालपुर, कोनिया, सिकरौल, जैतपुरा, चौकाघाट, डोमरी एवं 07 ग्राम रामपुर ढाब, गोबरहा, लुठा कला, रामचंदीपुर, मोकलपुर, शिवदशा व छोतऊना प्रभावित है। बाढ़ के दृष्टिगत अधिकारीगण द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भमण कर निगरानी रखी जा रहा है।

बाढ़ कंट्रोल रूम 24X7 क्रियाशील है जिसका दूरभाष संख्या निम्नलिखित है :-

05422508550
05422504170
9140037137

Leave A Comment