Total Views: 96
स्वच्छता से अच्छा स्वास्थ्य और आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होती है- डॉ. वैभव जायसवाल
वाराणसीः राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के 55 वर्ष पूरे होने पर एनएसएस इकाई 002C, कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रियंका सोनकर द्वारा एक  दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा “थीम पर आधारित था । यह कार्यक्रम एनएसएस कार्यालय में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ सर्वप्रथम मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद अभिषेक ठाकुर और अपराजिता ने मधुर आवाज में कुलगीत प्रस्तुत किया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर सुंदर लाल अस्पताल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव जायसवाल जी ने स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि हमें समाज में शारीरिक स्वच्छता के साथ साथ सामाजिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
स्वच्छता से ही हम अपने सही स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं और हम अपने देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने में कामयाब हो पाते हैं। संबंधो में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसमें बहुत बड़ी गिरावट आ रही है । सोशल मीडिया पर घंटो समय बिता देने वाली युवा पीढ़ी अपने माता पिता और रिश्तेदारों से कटती जा रही है। पालि विभाग, कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ कर्त्तव्यों का भी बोध कराता है एनएसएस। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक और आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.राम नारायण मीणा जी ने एनएसएस का परिचय, उसका इतिहास और उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला।
स्वयंसेवकों में देश, समाज और अपने वातावरण में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भाव भरने का पूरा प्रयास किया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें राष्ट्रीय गीत, लक्ष्य गीत और देशभक्ति गीत और सामाजिक गीत प्रस्तुत किए गए । अमित ने भ्रूण हत्या पर ओ री चिरैया, नन्ही सी चिड़िया गिटार पर अपनी प्रस्तुति दी, अभिषेक ठाकुर ने ऐ प्रीत जहां की रीत सदा और वतन कुमार ने वीर रस की कविता सुनाई साथ ही मीनाक्षी ने राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
रत्नमाला और अन्य सहयोगियों ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर सुंदर रंगोली बनाया और पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतियोगियों ने स्वच्छता ही सेवा पर पोस्टर बनाया। कार्यक्रम का संचालन विमलेश और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रियंका सोनकर ने किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सबको एकजुट होकर देश में स्वच्छता के भाव को आगे लाना है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से इस सुअवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। जिनमें वसंत कन्या से डॉ.सुभांगी श्रीवास्तव , डॉ.सरोज, डॉ.लाल बाबू, डॉ. आरती, डॉ. अभिलाषा, डॉ.राजीव लोचन, डॉ.पूर्णिमा, डॉ.राम एस, डॉ.कृष्णानंद इत्यादि प्रोफेसर उपस्थित थे। जेएनयू से कुछ विद्यार्थी इस कार्यक्रम का आनंद लेने आए थे। कार्यक्रम का आकर्षण प्रतियोगिताएं थीं जिसमें कई विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज की। लगभग 100 की संख्या में स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं उपस्थित थे।

Leave A Comment