हमारा मोर्चा के संचालक और कार्यकारी संपादक कामता प्रसाद Next.js पर वेबसाइट बनाने का काम करते हैं और यही उनकी आजीविका का जरिया है। हमारा मोर्चा को बनाने के लिए उन्होंने HTML, CSS और JavaScript सीखी। फिर Tailwind CSS, React.js, Node.js पर हाथ साफ किया और Next.js 15 की जमकर प्रैक्टिस की और अभी भी कर ही रहे हैं। उन्होंने JavaScript के सुपरसेट TypeScript पर भी हाथ साफ किया और इस तरह से इंडस्ट्री स्टैंडर्ड पर खुद को खरा उतारने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। पाठकगण उनकी सेवाओं का प्रचार करें, ताकि वेबसाइट बिना विज्ञापन के समझौता-विहीन ढंग से चलाई जा सके।
संपर्क: hamaramorcha1153@gmail.com, मो. 9996865069