अलीगढ 11 फरवरीः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने आज किला रोड, अलीगढ पर स्थित प्रस्तावित ‘हिज होलीनेस डा. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी‘ के लिए निर्धारित स्थल का दौरा किया, जिसका उद्घाटन 12 फरवरी को परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के तीसरे बेटे और उनके प्रतिनिधि शहज़ादा हुसैन बुरहानुद्दीन द्वारा होने वाला है।
प्रोफेसर गुलरेज ने उद्घाटन के लिए चल रहे काम का निरीक्षण किया, इंजीनियरों की टीम को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और उनसे मुख्य अतिथि द्वारा त्रुटिहीन उद्घाटन प्रक्रिया की तैयारी करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित उद्घाटन समारोह एएमयू में फार्मेसी शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्व रखता है, जो भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने की दिशा में परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के सहयोगात्मक प्रयासों का भी प्रतीक है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस), प्रॉक्टर प्रोफेसर एम वसीम अली, ओएसडी प्रोफेसर असफर अली खान, विश्वविद्यालय इंजीनियर प्रोफेसर नदीम खलील, प्रोफेसर फरीद मेहदी सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।