Total Views: 20

वाराणसी, 29.11.2024। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, सरसुन्दरलाल चिकित्सालय, आयुर्वेद संकाय विंग स्थित नेशनल रिसोर्स सेन्टर फॉर इनो रेक्टल डिजीज में आज ‘‘सौम्य गुदा रोगों और वैरिकोज नसों के लिए लेजर थेरेपी पर दो दिवसीय जीवंत शल्य कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

आयुर्वेद संकाय में पहली बार आयोजित हो रही अपने तरीके की इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञ अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर रहे है। कार्यशाला के लाइव प्रदर्शन सर्जरी गुदा रोगों पर केन्द्रित रहा। कार्यशाला के उदघाटन सत्र में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. शंखवार, आयुर्वेद संकाय के डीन प्रो. पी.के. गोस्वामी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. कैलाश कुमार सहित अनेक गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे।

स्वागत उदबोधन आयोजन सचिव डॉ. ए.के. द्विवेदी ने दिया। इस अवसर पर प्रो. मनोरंजन साहू, डॉ. योगेश मिश्रा, डॉ. अवधेश कुमार पाण्डेय, प्रो. लक्ष्मण सिंह, प्रो. मुमताज अंसारी, डॉ. ए.के. द्विवेदी, प्रो. जे.एस. त्रिपाठी, प्रो. राहुल शेरखाने सहित अनेक विद्वानो ने अपने विचार रखे। कार्यशाला में 30 नवम्बर को सौम्य गुदा रोगों एवं वैरिकोज नसो पर सर्जरी विभाग के प्रो. एस.के. तिवारी जीवंत शल्य क्रिया का प्रदर्शन करेंगे। डॉ. प्रियंका ने अतिथियों का स्वागत किया।

Leave A Comment