Total Views: 85

आज दिनांक 4/05/24 को डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में, माननीय कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में, मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की शिक्षिका डॉ प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में, विभाग की छात्राओं रजनी, सीमा, उजाला, प्रियंका, अंजू, ज्योति शिवानी, दीक्षा द्वारा।
जिसके माध्यम से बताया गया कि किशोरियों को समाज की विभिन्न प्रकार की रूढ़िवादी सोच का सामना करना पड़ता है। और किस तरह वों शिक्षित होकर होने वालों अत्याचारों का सामना कर सकती हैँ और बाकि महिलाओं को भी जागरूक कर सकती हैँ. समाज की रूढ़िवादी सोच को बदलने के लिये, उन्हें स्वयं के लिए आवाज उठाने तथा समाज में अपनी पहचान बनाने का पूरा हक है। चाहे वों घर हो या कार्यस्थल सभी जगह महिलाओं पर होने वाले शोषण के बारे में जागरूक किया गया इस म्यूजिकल ड्रामा के माध्यम से.
सभी ने इस कार्यक्रम के लिए शिक्षिका डॉ. प्रीति यादव और उनकी छात्राओं की सराहना की।
विभाग की सभी छात्राओं के साथ प्रो अचला गक्कड़, प्रो अर्चना सिंह, डॉ. ममता सारस्वत, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. नेहा सक्सैना, डॉ दीप्ति सिंह, डॉ. अनुपमा गुप्ता,अनन्या और कनुप्रिया उपस्थित रहीं।

Leave A Comment