वाराणसी, 24 सितंबर 2024 – ए. ओ. मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, लल्लापुरा वाराणसी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम किशोर स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी 104, आईएमएस- बीएचयू, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तर प्रदेश और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड (HIMC), नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी प्रोफेसर संगीता राय के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें IMS-BHU के काउंसलर नेहा चौधरी व इंटर्न्स प्रीति एव युगल ने सहयोग किया।
काउंसलर नेहा ने रक्ताल्पता एव एचपीवी टीकाकरण के विषय में जानकारी दी । नेहा ने कहा, ” एनीमिया का सबसे आम पोषण संबंधी कारण आयरन की कमी है, हालांकि फोलेट, विटामिन बी12 और ए की कमी भी महत्वपूर्ण कारण हैं।एनीमिया एक गंभीर वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है जो विशेष रूप से छोटे बच्चों, मासिक धर्म वाली किशोरियों और महिलाओं, तथा गर्भवती और प्रसवोत्तर महिलाओं को प्रभावित करती है।काउंसलर नेहा ने छात्रों को संबोधित करते हुए एनीमिया के कारण, लक्षण, निदान एवम रोकथाम को बेहतर बनाए रखने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा की।