सीयूईटी स्नातक 2024 परीक्षा देने वाले अर्ह अभ्यर्थी कर सकते हैं पंजीकरण
· 5 अगस्त, 2024, तक जारी रहेगी पंजीकरण प्रक्रिया
वाराणसी, 20.07.2024 – काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकरण 20 जुलाई 2024 से आरंभ कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी स्नातक 2024 परीक्षा दी है और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हैं, विवरण भरकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट लिंक https://www.bhu.ac.in/Site/
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों, परिसर स्थित महिला महाविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रों में प्रवेश हेतु 7712 सीटें उपलब्ध हैं (मुख्य परिसर – 3480, महिला महाविद्यालय – 695, संबद्ध महाविद्यालय – 3537)। इसके अतिरिक्त मुख्य परिसर, महिला महाविद्यालय एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में 1182 पेड सीटों पर भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश संबंधी किसी भी परेशानी के समाधान हेतु अभ्यर्थी admission.help@bhu.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।