Total Views: 97

वाराणसीः BHU से संबद्ध आर्य महिला पी. जी. कॉलेज के इतिहास विभाग की छात्राओं ने अपने आचार्यों के साथ प्रयागराज का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहाँ पर उन्हें आनंद भवन (स्वराज भवन), चंद्रशेखर आजाद पार्क, संगम तट, अकबर का किला और प्रयागराज संग्रहालय  दिखाया गया और उसके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी गई।
आनंद भवन में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं और स्वतंत्रता आंदोलन में इस स्थान के ऐतिहासिक महत्व से छात्राओं को परिचित कराया गया। साथ ही प्रयागराज संग्रहालय में कला पुरावशेष, पेंटिंग, मूर्तियों, सिक्कों और पांडुलिपियों के समृद्ध और विविध संग्रह से छात्राओं को परिचित कराया गया। छात्राओं के साथ इतिहास विभाग के सभी आचार्यगण डॉ. पूनम, डॉ. नरेश सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. बैजू कुमार, नीरज राणा और प्रिया प्रयागराज के भ्रमण पर गए हुए हैं।

Leave A Comment