चौबेपुर, वाराणसीः महाकुंभ के चलते वाराणसी जिले में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जिससे विभिन्न प्रदेशों से आए तीर्थयात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में बाहरी नंबरों की गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के कारण हजारों वाहन नगर सीमा के बाहर खड़े हैं। इन गाड़ियों में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को न तो शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ मिल पा रही हैं और न ही रात्रि विश्राम के लिए कोई सुरक्षित स्थान उपलब्ध है।
सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त परेशानी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने अपने भंदहा कला (कैथी) परिसर को श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम हेतु उपलब्ध कराने की पहल की है।

संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की और जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त वाराणसी को ईमेल के माध्यम से इस प्रस्ताव से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देशभर से आए श्रद्धालुओं की मजबूरी का अनुचित लाभ उठाते हुए उनसे अवैध धन वसूली करना काशी की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है। आशा ट्रस्ट परिसर में 50-60 लोगों के लिए पर्याप्त रात्रि विश्राम सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनका अगले 10 दिनों तक निःशुल्क उपयोग किया जा सकता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संस्था के कार्यकर्ता प्रदीप सिंह एवं दीन दयाल सिंह आशा केंद्र पर उपलब्ध रहेंगे।