अध्यक्षा
राष्ट्रीय महिला आयोग
04, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग
नई दिल्ली – 110002
नई दिल्ली
विषय -प्रोफेसर नम्रता जोशी विभागाध्यक्ष रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग, आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्व विद्यालय द्वारा “कार्य स्थल” पर विभाग के अधिकांश विद्यार्थी, कर्मचारी (महिला और पुरुष दोनों) और शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न और सामाजिक भेदभाव तथा पिछले 09 वर्ष से बात बात पर “महिला आयोग” में शिकायत की धमकी
माननीय महोदया
सर्वप्रथम, मैं भारत राष्ट्र की देवी स्वरूपा नारी शक्ति को नमन करता हूं। साथ ही प्राचीन और अर्वाचीन राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्त योगदान के समक्ष नतमस्तक हूं।
किन्तु खेद और चिन्ता का विषय है कि कुछ विशिष्ट मानसिक सोच की महिलाएं, सरकार के द्वारा दिए गए संरक्षण का दुरुपयोग, स्वयं की स्वार्थ सिद्धि हेतु करने की प्रवृति की पोषक है।
ऐसी ही एक महिला प्रोफेसर नम्रता जोशी विभागाध्यक्ष रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्व विद्यालय हैं। इन्होंने पिछले 06 मास के अपने कार्यकाल मे अधिकांश महिला शोध छात्राओं और महिला पी जी स्कॉलर्स का मानसिक उत्पीड़न कर रहीं हैं। डॉ ज्योति सिंह सुपरवाइजर प्रोफेसर डी एन एस गौतम और डॉ रुचि शर्मा सुपरवाइजर डॉ रोहित शर्मा की पी एच डी थीसिस जमा न हो सके इसके लिए प्रोफेसर नम्रता जोशी ने एडी चोटी का जोर लगा लिया किन्तु काशी हिन्दू विश्व विद्यालय ने अपने नियमों के अनुरूप थीसिस जमा करा दी।
इससे इनके अहंकार को ठेस पहुंची।
मैं विभागीय शोध समिति के सदस्य के रुप में इन दोनों ही महिला शोध छात्राओं का नियम के अनुसार साथ दिया। प्रोफेसर नम्रता जोशी की नजर और सोच में ये मेरा अपराध है कि मैने क्यों विश्व विद्यालय प्रशासन से इन दोनों महिला विद्यार्थियों के पक्ष में निर्णय के लिए साक्ष्य दिए।
अब प्रोफेसर नम्रता जोशी अपने तानाशाही और अहंकार की रक्षा के लिए माननीय महिला आयोग के समक्ष मेरे खिलाफ वाद प्रस्तुत किया है। यह जानकारी हमें स्थानीय समाचार पत्रों से प्राप्त हुई हैं।
महोदया, अनुरोध सहित आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि पिछले 09 वर्ष से हम सभी पुरुष शिक्षक महिला आयोग में शिकायत की धमकी लगभग प्रत्येक विभागीय बैठक में तुरन्त सुनते हैं यदि कुछ भी नियम विरुद्ध इनकी स्वार्थ सिद्धि में रुकावट हुई।
पिछले 06 माह के विभागाध्यक्ष के कार्यकाल में प्रोफेसर नम्रता जोशी ने हम सभी को इतना आतंकित और प्रताड़ित कर दिया है कि हम सभी अब महिला आयोग की शरण में है अपने शैक्षणिक, प्रशासनिक और सामाजिक मान मर्यादा की रक्षा के लिए।
हमें विश्वास है कि रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के अधिकांश महिला और पुरुष के हितों का ध्यान माननीय आयोग के द्वारा किया जायेगा।
हमें महिला आयोग की निष्पक्ष कार्य प्रणाली से आशा है कि हम सभी महिला और पुरुष विद्यार्थी, कर्मचारी और शिक्षकों की प्रोफेसर नम्रता जोशी के अहंकार से रक्षा होगी।
भवदीय
आनन्द चौधरी
सलंग्न -01- मेरा पत्र शोध छात्राओं के समर्थन में
02-प्रोफेसर नम्रता जोशी का पत्र शोध छात्राओं के विरोध में
प्रतिलिपि –
01- कुलसचिव
02- निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान
03-संकाय प्रमुख आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान
काशी हिन्दू विश्व विद्यालय
आनन्द चौधरी
Anand Kumar Chaudhary, M D ( Ayurveda ), Ph. D.