वाराणसी 23 मई:- भाजपा को पूरा भरोसा है कि विकास कार्यों की बदौलत वह केंद्र में हैट्रिक के साथ सत्ता संभालने जा रही है। भाजपा का यह भरोसा यूं ही नहीं है। जनता से मिल रहे अपार स्नेह, प्यार और दुलार ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हौसला बुलंद कर दिया है। भाजपा का पूरा जोर मत प्रतिशत बढ़ाने पर है। अब तो दो चरण का मतदान बचा है। ऐसे में भाजपा जनप्रतिनिधि देवी-देवताओं और संतों, महंतो की शरण में भी पहुंच रहे हैं। काशी में यह जिम्मा संभाल रहे आयुष राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” देवी-देवताओं के चौखट पर मत्था टेक रहे हैं औ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड मतों से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। अब तक वह सौ से भी ज्यादा मठ-मंदिरों की चौखट तक पहुंच चुके हैं। उनका यह सिलसिला मतदान के दिन तक जारी रहेगा।
गुरुवार को आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु चौखंभा स्थित गोपाल मंदिर सृष्टि पीठ पहुंचे और चौखट पर शीश नवाया। इस दौरान उन्होंने श्री 108 गोस्वामी श्याम मनोहर जी महाराज जी से
आत्मीय भेंट की। इसके बाद वे गीताभवन मदन मोहन बालकृष्ण लाल जी की हवेली में श्री गोस्वामी कल्याण राय से , संगत चेतन मठ के महंत बलबिंदर सिंह से, लक्ष्मीकुण्ड, स्थित मा लक्ष्मी मंदिर के महंत पंकज मिश्रा एवं महंत शंकर पुरी से एवं ,
रविंद्रपुरी वाराणसी में अघोर पीठ बाबा किनाराम महंत सिद्धार्थ गौतम राम से आत्मीय भेंट की, अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया तत्पश्चात भाजपा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक दिया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मठ-मंदिरों की परिक्रमा करने वाले डॉ. दयालु अब तक सौ से भी ज्यादा धार्मिक स्थलों तक पहुंच चुके हैं और महंतों से भी मिले। केंद्र सरकार की दस वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक एवं कैलेन्डर सौंपा। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चत हो, इस पर चर्चा की। इस दौरान आयुष मंत्री मठ-मंदिरों में मत्था टेक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रिकार्ड मतों से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
बता दे कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने वाराणसी लोकसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 500 मठ-मंदिरों में संपर्क एवं मंदिरों के महंत को सम्मानित करते हुए श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों से भेंट-मुलाकात करते हुए मतदान के लिए प्रेरित की योजना बनाई थी। जिसके तहत आयुष मंत्री डॉ. दयालु पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अब तक 100 से भी ज्यादा मंदिरो में संपर्क कर मत्था टेक चुके हैं। उनका यह अभियान प्रतिदिन सुबह एवं शाम दो शिफ्ट में जारी हैं।
इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। काशी की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के साथ-साथ विरासत को भी संजोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया से काशी आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। जिसके फलस्वरूप लोगों को रोजगार मिला है। लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है।
इस अवसर पर सर्वश्री संजय मिश्रा, गौरव राठी, संतोष सैनी, अरुण पांडेय, सौरभ राय, जय विश्वकर्मा, राहुल पांडेय, दिलीप यादव, सर्वेश वर्मा, आकाश सेठ, प्रमोद राय, सुशील सेठ आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
Total Views: 130