Total Views: 46

वाराणसीः राजीव गांधी दक्षिण परिसर बरकछा में छात्र नेतृत्व एवं जीवन कौशल समिति द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (निस्म) के सहयोग से 9 एवं 10 जनवरी को “युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा” विषय पर दो दिवसीय प्रमाणपत्र कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में  150 प्रतिभागियों को वित्तीय योजना, बजटिंग, निवेश, ऋण प्रबंधन, बीमा, कर योजना, सावधि जमा, शेयर बाजार आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह कार्यशाला युवाओं को वित्तीय साक्षरता से परिचित कराने एवं उन्हें अपने वित्तीय भविष्य की योजना बनाने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। श्री दीपक कुमार, श्री अनिल नारायण दुबे एवं सुश्री मोनी साहू द्वारा सत्रों का संचालन किया गया। कार्यशाला का संयोजन प्रो. आशीष सिंह, सुश्री दीपिका कौर, श्री त्रिभुवन नाथ, श्री राजीव कुमार,  डॉ. अभिनव सिंह जी,  डॉ. प्रमोद प्रजापति जी, डॉ. महिपाल चौबे जी,  डॉ. अर्चना मैम जी,  डॉ. उत्कर्ष जी के द्वारा कुशलतापूर्वक सम्पंन किया गया।

इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु पंजीकरण निःशुल्क था तथा समस्त प्रतिभागियों को कार्यशाला के सफल समापन के उपरांत निस्म एवं सेबी से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह कार्यशाला युवाओं को वित्तीय साक्षरता से परिचित कराने एवं उन्हें अपने वित्तीय भविष्य की योजना बनाने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

कार्यक्रम का समापन कृषि प्रबंधन प्रथम वर्ष के छात्र श्री कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों एवम विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद् एवम आभार व्यक्त किया।  कार्यशाला में पहले दिन मौद्रिक साक्षरता के बारे में विस्तृत तरीके से बात की और भविष्य में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। दूसरे दिन उन्होंने बताया कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में इन जानकारी के आधार पर हम अपने आप को और अपने आय को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। निकट भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जन लोगों के बीच में मौद्रिक साक्षरता के बारे में अवगत और जानकारी कराते रहेंगे।

Leave A Comment