वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रसूति तंत्र विभाग आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, की ओर से आज ‘‘आरोही 2024’’ पर भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन डा. सुनीता चंद्रा (रजिस्ट्रार, इंस्टिट्यूट ऑफ तिबतन स्टडीज, सारनाथ), प्रो. बिपाशा गोस्वामी (डायरेक्टर, आर. एस. बनारस लॉ कॉलेज), श्रीमती श्रुति नागवंशी (सामाजिक कार्यकर्ता), वरिष्ठ प्रो. एच. एच. अवस्थी (कार्यकारी संकाय प्रमुख, आयुर्वेद) एवम प्रो. विश्वेश बी. एन. (विभागाध्यक्ष, प्रसूति तंत्र) ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुनीता सुमन भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रसूति तंत्र, प्रोफेसर दीपा मिश्रा, डॉ अनुराधा रॉय, डॉ. प्रीति चौहान, डॉ. शिखा सिंह उपस्थित रहे।
संगोष्ठी की मुख्य वक्ता डा. मल्लिका तिवारी, प्रो. एवम विभागाध्यक्ष, बीएचयू में महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता“ पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी में करीब 250 की संख्या में आयुर्वेद संकाय की महिला डॉक्टर,शोध विद्यार्थी, चिकित्सक, स्टाफ एवं महिला विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराधा रॉय ने किया।
Total Views: 574