Total Views: 64

चौबेपुर , वाराणसीः सामाजिक आशा ट्रस्ट द्वारा संचालित भंदहा कला (कैथी) स्थित अध्ययन केंद्र पर  बाल दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर चित्रकला और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. क्षेत्र के कैथी, भंदहाकला, ढाखा, राजवारी, चक्रपान पुर  आदि गावों से 200 से अधिक बच्चे शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ देश के प्रथम प्रधान मंत्री पं जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । इसके बाद बच्चो के त्वरित निर्णय लेने की क्षमता, समूह में सहभागिता और आपसी समन्वय बढाने के उद्देश्य से विभिन्न खेल गतिविधियाँ कराई गयी ।  बच्चो ने गीत, नाटक,  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, साथ ही दिए गये विषय पर त्वरित चित्र बना कर अपनी प्रतिभा दिखाई ।

इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए जरुरी है इसे बाल अधिकारों में शामिल किये जाने की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित किया जाय कि समस्त सरकारी स्कूलों में खेल के पर्याप्त संसाधन, अवसर एवं प्रशिक्षण बच्चो को मिले।

देव एक्सेल फाउन्डेशन के अध्यक्ष विनय सिंह के सौजन्य से सभी बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री और पेय प्रदान किये गये।  बाल दिवस आयोजन में गीता पाण्डेय, सरोज सिंह, दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, सौरभ चन्द्र, बृजेश  कुमार, रमेश प्रसाद, अमित कुमार, विनय सिंह, साधना पाण्डेय आदि का प्रमुझ रूप से भूमिका रही।

Leave A Comment