Total Views: 88

वाराणसीः बिलरियागंज आजमगढ़ की रहने वाली 54 वर्षीय महिला सुनीता देवी का आज कोक्लियर इंप्लांटेशन नाक कान गला विभाग में संपन्न हुआ। यह ऑपरेशन डॉक्टर विश्वंभर सिंह और उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस ऑपरेशन में उनके साथ डॉक्टर अर्पित, डॉक्टर मयूर, डॉक्टर चंद्रशेखर ,डॉक्टर जेफरी ,डॉक्टर अमन एवं डॉक्टर शिवा श्रीवास्तव रहे। एनेस्थीसिया टीम में डॉक्टर संदीप लोहा वहां पर मौजूद रहे।

Dr. Vishwambhar Singh
Otorhinolaryngologist

यह सभी ऑपरेशन के मॉडरेटर प्रोफेसर राजेश कुमार जी रहे।

लगभग 12 वर्ष पूर्व इस महिला को कान में सनसनाहट होने लगी। उससे पहले यह बोल और सुन सकती थी। परंतु धीरे-धीरे इसकी सुनाई की क्षमता में कमी आती गई जो कि अभी बिल्कुल सुनाई नहीं देता।

बेरा जांच के आधार पर उनके सफल कॉकलियर इंप्लांटेशन होने की संभावना पर ऑपरेशन किया गया है। यह अपनी तरह का पहला ऑपरेशन इस उम्र की महिला में,अपने विभाग में हुआ है।

ऑपरेशन उपरांत इनप्लांट की परिस्थिति जानने के लिए वहां मुकेश कुमार और ऑडियोलाजिस्ट उपस्थित रहे। ऑपरेशन के बाद महिला ठीक प्रकार से है,अभी स्वस्थ है एवं जल्द ही इसके अच्छी सुनाई देने की संभावनाएं प्रबल हैं। यह सभी ऑपरेशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए अनुदान के आधार पर हो रहे।

Leave A Comment