प्रयागराज। आज दिनाँक 25 फरवरी 2024 को PWD भवन के हॉल में आइसा का 25वाँ इकाई सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन द्वारा 41 सदस्यीय कॉउंसिल और 21 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया।
सम्मेलन के प्रथम सत्र को समकालीन जनमत के प्रधान सम्पादक रामजी राय,ट्रेड यूनियन के नेता डॉ कमल उसरी,इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव कॉम. सुनील मौर्या,आइसा के प्रदेश सह-सचिव शशांक,शोध छात्रा व जसम की शहर सचिव शिवानी और शोध छात्रा सीमा भारती ने सम्बोधित किया। जनमत के प्रधान संपादक राम जी राय ने अपनी बात रखते हुए कहा की समाज में व्याप्त विषमता को दूर कर, समरसता को खारिज करते हुए समानता को स्थापित करना ही डॉक्टर अंबेडकर और भगत सिंह का सपना था जिसके वास्ते आइसा को विश्वविद्यालय में शिक्षा को बचाने के लिए खड़ा होना होगा। वही भगत सिंह अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल के संस्थापक और ट्रेड यूनियन नेता डॉ कमल उसरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय और सार्वजनिक संस्थाओं को बचाने की जिम्मेदारी युवाओं को अपने कंधे पर लेनी होगी तभी सही मायने में शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार दोनों को बचाया जा सकता है। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि युवा रोजगार की मांग न कर पाए इसके लिए प्रायोजित सांप्रदायिकता का वातावरण पैदा किया जाता है इसको खारिज करते हुए युवाओं को संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा। जन संस्कृति मंच की सचिव शिवानी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में लैंगिक न्याय की स्थापना आज अभी तक नहीं हो पाई है जिसके लिए एक मजबूत लड़ाई और भागीदारी की जरूरत है। शोध छात्रा सीमा भारती ने अपनी बात करते हुए कहा कि युवाओं को लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आना होगा और जिसके लिए एक आइसा एक मजबूत प्लेटफार्म हैं।
सम्मेलन के दूसरे व सांगठनिक सत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से 41 सदस्यीय काउंसिल व 21 सदस्यीय कार्यकारणी चुनी गई। कॉउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से कॉमरेड साक्षी को अध्यक्ष व कॉमरेड मनीष कुमार को सचिव चुना गया। कॉम. भानु,कॉम.शिवम,कॉम. अवनीश व कॉम.शिवरतन उपाध्यक्ष चुने गए और कॉम.सुयश. कॉम.कंचन,कॉम.सुजीत व कॉम.आलोक सह- सचिव चुने गए। पिछली 22 सदस्य कार्यकारिणी को विदाई दी गईं। कार्यक्रम के दौरान गीतों की प्रस्तुत भी की गई। और कार्यक्रम का समापन यंग इंडिया के “चलो दिल्ली” अभियान का हिस्सा बनकर शिक्षा और रोजगार की लड़ाई को आगे बढ़ाने और परीक्षाओं में धांधली, भ्रष्टाचार और पेपर लीक के खिलाफ दिल्ली चलने की अपील के साथ की गई।
द्वारा
मनीष कुमार
सचिव, इविवि इकाई
9956175332