वाराणसी: हैदराबाद विश्वविद्यालय में तेलंगाना सरकार द्वारा बुलडोजर कार्यवाही के खिलाफ आज बीएचयू गेट पर छात्रों का एक विशाल हुजूम जुटा। साझा संस्कृति मंच और बीएचयू छात्रों के आह्वान पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने “वन्य जीवों का संरक्षण करो!”, “पेड़ काटना बंद करो!”, और “कॉर्पोरेट परस्त राजनीति मुर्दाबाद!” जैसे नारे लिखे हुए प्लेकार्ड पकड़े हुए थे।
छात्रों ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार हैदराबाद विश्वविद्यालय से सटी 400 एकड़ भूमि पर बुलडोज़र चलाकर जंगलों को नष्ट कर रही है। उनका कहना था कि विकास के नाम पर पर्यावरण और वन्यजीवों को बेरहमी से तबाह किया जा रहा है और यह कार्य उद्योगपतियों के दबाव में किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पर्यावरण विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा बार-बार दी जा रही चेतावनियों के बावजूद सरकारें इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। छात्रों का कहना था कि पर्यावरण संकट, जैसे कि भूकंप, बाढ़ और तूफान, इस समय की सबसे बड़ी चुनौती बन चुके हैं और जंगलों की अंधाधुंध कटाई इस संकट को और बढ़ा रही है।
सभा में छात्रों ने तेलंगाना सरकार के बुलडोजर कार्यवाही के विरोध में पुलिसिया दमन और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आलोचनात्मक बयान की निंदा की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकारों का लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति रुझान कम हो गया है और वे कॉर्पोरेट हितों के पक्ष में काम कर रही हैं।
बीएचयू गेट पर आयोजित इस विरोध सभा में छात्रों ने बीएचयू, बनारस और पूरे देश में चल रहे पर्यावरण विरोधी कार्यों का विरोध करते हुए सरकार से इन कार्यों को तत्काल रोकने की अपील की।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एकता, सानिया, नीति, प्रियंका, सिद्धि, मोहित, मनीष, अखंड, साहिल, ताहिर अंसारी, पिंकित गौतम, रवि कांत, राहुल यादव, आदित्य सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।
प्रेषक
रौशन पांडेय
+91 78609 23284