इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा रंग-संगम कार्यक्रम का आयोजन
• विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने अपने कविताओं एवं गीतों से बाँधा समा
• सुगम संगीत एवं नृत्यगीत भी रहा कार्यक्रम का आकर्षण
प्रयागराज, मार्च 20: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केन्द्रीय सांस्कृतिक समिति की ओर से बुधवार को होली के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के निराला आर्ट विलेज के मुक्तांगन में रंग-संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. एनके शुक्ला एवं केन्द्रीय सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष प्रो अजय जेटली ने दीप प्रज्वलित कर की। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एन के शुक्ल एवं केन्द्रीय सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष प्रो अजय जेटली ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ संस्कृत विभाग के दीक्षा त्रिपाठी एवं प्रांजलि पांडे द्वारा मंगलाचरण के प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके पश्चात हिन्दी विभाग के डॉ. लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति की।
कविता प्रस्तुति के बाद, विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के प्रो. हर्ष कुमार, समाजशास्त्र विभाग के प्रो. आशीष सक्सेना तथा प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ. अमित सिंह द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ डॉ. सुरेन्द्र कुमार द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी गई जिसके लिए कोरस के रूप में उत्कर्ष, सत्यदेव, शिवजीत एवं रोहित ने उनका साथ दिया। डॉ. कुमार के साथ तबले पर डॉ. विनोद मिश्र, ऑर्गन पर सूरज कुशवाहा एवं गिटार पर पंकज ने उनका साथ निभाया।
इसके उपरांत, संगीत विभाग के डॉ. विशाल जैन एवं उनकी टीम द्वारा नृत्यगीत की प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक गतिविधियों के बाद, होली के उपलक्ष्य पर कई वरिष्ठ प्राध्यापकों को होली पर हास्य उपाधि दी गयी।
इस मौके पर विश्वविद्यायल के संकाय सदस्य, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और कजरी गाकर शानदार कार्यक्रम के प्रति अपनी खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एन के शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमृता एवं डॉ. मोना अग्निहोत्री द्वारा किया गया।