Total Views: 136

पिछले दस वर्षों में देश का बढ़ा मान सम्मान: डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु
******
काशी की जनता पहले से ही आश्वस्त हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार
********
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने मठ, मंदिरों, अखाड़ों के संतों एवं महंतों से की भेंट,सौंपा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक, मांगा पीएम मोदी के जीत का आशीर्वाद
********
वाराणसी 18 मई :- पार्टी की योजना के अनुसार मठ, मंदिरों के महंतो से मिलने के क्रम में शनिवार को आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने वाराणसी के शिवाला घाट B/177 स्थित महानिर्वाणी अखाड़ा में पहुँचकर श्री विवेक भारती महाराज से आत्मीय भेंट कर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक सौंपा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने वाराणसी में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव ओमकार महाराज, दिनेश गिरी महाराज एवं राधे गिरी जी महाराज से भी आत्मीय भेंट कर पीएम मोदी द्वारा काशी और देश में किए गये विकास कार्यों का पत्रक एवं कलैंडर जिस पर काशी के प्रमुख विकास कार्यों को सचित्र उकेरा गया हैं, को उनको सौंपा एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने वाराणसी स्थित मुमुक्षु भवन में पहुँचकर श्री ईश्वरानन्द जी महाराज,अस्सी संगम, वाराणसी स्थित श्री राघव मंदिर, अखाड़ा गूदड़ दास में पहुँचकर महंत श्री सियाराम दास एवं अस्सी, भदैनी, वाराणसी स्थित श्री मारवाड़ी सेवा संस्थान में पहुँचकर मैनेजर नन्दू बाबू से आत्मीय भेंट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पिछले दस वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक सोपा व पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीत का आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि काशी में आम जनमानस पहले से इस बात के लिए आश्वस्त है और हर तरफ संकल्प गूंज रहा है कि ’’फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’’। अब विपक्ष सशंकित और आतंकित हो रहा है कि उसके इतने षडयंत्र के बावजूद देश की जनता क्यों कह रही है कि ’’जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’’।
कहा कि अयोध्या में 500 साल का इंतजार मोदी जी ने खत्म कराया है। भारत अपनी विरासत पर गौरव कर रहा है, साथ ही विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहा है। बीते 10 साल में देश का सम्मान बढ़ा है। हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। पहले जगह जगह बम विस्फोट होते थे आज आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल कसी गई है। हर तरफ आधुनिक इंन्फ्रास्ट्रक्चर देखने को मिल रहा है। जनता की हर जरूरत को देखते हुए आवश्यकता के अनुरूप नये इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। काशी में काशी विश्वनाथ कारिडोर बनने के बाद से काशी में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जिसका लाखों लोगों को प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रुप से लाभ मिल रहा है।
इस दौरान सर्वश्री डॉ हरदत शुक्ला, संजय मिश्रा, गौरव राठी, संतोष सैनी, सुधीर त्रिपाठी ,सोनू झा, सौरभ राय, अरुण पांडेय ,सौरभ पाठक, राहुल पांडेय आदि उपस्थित थे!

Leave A Comment