23 मार्च 2025, रविवार। शहीदे आज़म कॉमरेड भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू का शहीद दिवस।

व्याख्यान और संवाद

डॉ. जया मेहता

“मौजूदा भू-राजनीतिक उथल-पुथल में नये विकल्प का उभार”

(Emergence of a new alternative amidst current geo-political turmoil)

शहीदे आज़म कॉमरेड भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीद दिवस 23 मार्च 2025 के अवसर पर हम अपनी वरिष्ठ साथी और शिक्षिका डॉ. जया मेहता से एक महत्त्वपूर्ण विषय पर उनके विचार सुनेंगे और उनसे संवाद करेंगे।

विषय है “मौजूदा भू-राजनीतिक उथल-पुथल में नये विकल्प का उभार”. (Emergence of a new alternative amidst current geo-political turmoil).

यह व्याख्यान अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बुनियादी समझ और दिलचस्पी रखने वालों के लिए सीमित और निःशुल्क है। अगर आप इस व्याख्यान में शामिल होना चाहते हैं तो कृपया 9893192740 (विनीत तिवारी)/ 9589862420 (सारिका श्रीवास्तव) नंबरों पर सूचना दें।

*स्थान:* कल्याण जैन वाचनालय कक्ष, अभिनव कला समाज, गांधी हॉल परिसर, महात्मा गांधी मार्ग, इंदौर।

*समय:* शाम 6.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक।