Total Views: 53

वाराणसीः महिला महाविद्यालय,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आज चौथा दिन था।आज के कार्यक्रम की शुरुआत,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया,आदरणीया प्रो०रीता सिंह जी के स्वागत वक्तव्य से हुई।

डॉ. ममता राजन

विशिष्ट वक्ता के रूप में पधारीं स्त्री-रोग विशेषज्ञ डाॅ. ममता ने छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम समस्याओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जबकि दर्शनशास्त्र विभाग की डाॅ. सरिता रानी जी ने ‘वेल-बिंग’ के माध्यम से होने वाले क्रिया-कलापों के बारे में छात्राओं को बताया।कार्यक्रम का समापन योग शिक्षक डाॅ. श्याम नारायण जी के द्वारा छात्राओं के लिए बताए गए उपयोगी योग के कुछ मुख्य आसन से हुआ। कार्यक्रम का कुशल संयोजन महाविद्यालय की छात्रा सलाहकार, नृत्य विभाग की सहायक आचार्या डाॅ. रुक्मिणी जायसवाल जी ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मैत्रेयी व शुभांगी ने तथा धन्यावाद ज्ञापन हिन्दी के सहायक आचार्य डाॅ.धीरेन्द्र नाथ चौबे जी ने किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक-गण के साथ-साथ भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave A Comment