Total Views: 89

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय  मिर्जापुर में प्लेसमेंट सेल द्वारा एक दिवसीय मोटिवेशनल व्याख्यान का आयोजन

राजीव गांधी दक्षिणी परिसर स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, मिर्जापुर में प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रशिक्षु पशु चिकित्सकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 18 मई 2024 को किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत संकाय प्रमुख प्रोफेसर एन.के. सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार द्वारा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. अमितोष कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. मनीष पाठक, डॉ. ज्ञानेश झा एवं श्री विवेक मिंज ने अपने व्याख्यानों के द्वारा अपने अनुभवों को प्रशिक्षु पशु चिकित्सकों से साझा किया एवं विभिन्न वेटरनरी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने उत्पादों की जानकारी प्रशिक्षु पशु चिकित्सकों को दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना महापात्र एवं डॉ. महेश एम.एस. ने किया। प्लेसमेंट सेल से डॉ. विनोद कुमार एवं डॉ. अभिषेक सिंह द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रोफेसर वी.के. चंडोला सर का विशेष सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम में वेटरिनरी क्लिनिक के इंचार्ज प्रोफेसर अमित राज गुप्ता, प्रशिक्षु पशु चिकित्सक, आरजीएससी के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ. संदीप चौधरी तथा प्रोफेसर एस.एस. दास, डॉ. महिपाल चौबे , डॉ. अजय चतुर्वेदानी, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. जयंत गोयल, डॉ. राहुल कदम, डॉ. कौस्तुभ सराफ और डॉ. साजिदा बानो सहित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के कई शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Comment