Total Views: 91
वाराणसी: लिस्बन विश्वविद्यालय, पुर्तगाल में 28-29 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले “अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: बहुभाषिक और बहुसांस्कृतिक संदर्भों में हिंदी शिक्षण” (International Conference on Teaching of Hindi in Multilingual and Multicultural Contexts) में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की डॉ. प्रियंका सोनकर को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
डॉ. प्रियंका सोनकर, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं, सम्मेलन के दौरान “काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विदेशी विद्यार्थियों में हिंदी शिक्षण साहित्य का पुनर्पाठ और विश्लेषण” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी। उनका यह व्याख्यान हिंदी भाषा शिक्षण के वैश्विक परिप्रेक्ष्य और विदेशों में हिंदी के बढ़ते महत्व को रेखांकित करेगा।
यह सम्मेलन हिंदी शिक्षण के समकालीन दृष्टिकोण, बहुभाषिक और बहुसांस्कृतिक संदर्भों में इसकी प्रासंगिकता और इसके प्रसार पर केंद्रित होगा। विभिन्न देशों के विद्वानों और शिक्षाविदों का यह समागम हिंदी भाषा को एक वैश्विक भाषा के रूप में सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. प्रियंका सोनकर का यह योगदान न केवल काशी हिंदू विश्वविद्यालय बल्कि भारत के लिए भी गौरव का विषय है। उनकी प्रस्तुति से हिंदी भाषा की वैश्विक स्वीकार्यता और प्रभावशीलता पर नए विचार और दृष्टिकोण उभर कर सामने आएंगे।

Leave A Comment