Total Views: 138

वाराणसीः  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय की सहायक आचार्य और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FDPM) आईआईएम अहमदाबाद की पूर्व स्टूडेंट डॉ. राखी गुप्ता लंदन  में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मेहमान वक्ता के रूप में  डॉ दिव्या चौधरी, कानपुर के साथ शोधपत्र प्रस्तुत करेंगी।

यह सम्मेलन 11 से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। वे लॉफबोरो यूनिवर्सिटी लंदन, यूके के सहयोग से आयोजित चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: कॉरपोरेट गवर्नेंस, सीएसआर और पूंजीवाद की संस्थागत विविधता में भाग लेंगी। डॉ. राखी को शोध और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। वह आईसीएसएसआर, यूजीसी निजी और सार्वजनिक विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं सहित 53 से अधिक स्थानों पर रिसोर्स पर्सन रही हैं। साथ ही वे अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सिंगापुर, मलेशिया, मॉरीशस आदि देशों में सत्र की अध्यक्षता और मुख्य वक्ता रह चुकी हैं।