जिनके ज्ञान के अजस्र धारा में प्रवाहमान होते हुए यह संकाय संगीत जगत में अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस विशेष “कौस्तुभ जयंती समारोह” के अवसर पर संकाय में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गौरवशाली कुलपति, सुधीर कुमार जैन पद्मश्री मुख्य अतिथि होंगे। इस विशेष आयोजन में संगीत नाटक अकादमी सम्मान से विभूषित, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष, डा. संध्या पुरेचा होंगी। विशिष्ट उपस्थिति बनारस घराने के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पंडित साजन मिश्र पद्मभूषण उपस्थित होंगे। इस कौस्तुभ जयंती समारोह के उद्घाटन के विशेष अवसर पर संगीत जगत के कई वरिष्ठ, विद्वान कलाकारों को “कौस्तुभ रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
Total Views: 84
वाराणसीः संगीत एवं मंचकला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अपनी स्थापना से सांगीतिक यात्रा पूर्ण करते हुए 75वें साल में प्रवेश कर रहा है जिसे कौस्तुभ जयंती के रूप में संगीत एवं मंचकला संकाय बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मना रहा है। इस संकाय में बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार जिनमें प्रमुख रूप से पंडित ओंकारनाथ ठाकुर पद्मश्री, पंडित बलवंत राय भट्ट पद्मश्री, प्रोफेसर प्रेमलता शर्मा जी, पंडित लालमणि मिश्रा, एन० राजम पद्मभूषण, पंडित चित्तरंजन ज्योतिषी, पंडित राजेश्वर आचार्य पद्मश्री, पंडित ऋत्विक सान्याल पद्मश्री, सोमा घोष पद्मश्री जैसे विलक्षण व्यक्तित्व जुड़े हैं।
आयेजन समिति में गायन विभाग की अध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख, प्रोफेसर संगीता पंडित, संयोजक एवं प्रोफेसर प्रवीण उद्धव, सह-संयोजक, वाद्य विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर बिरेन्द्र नाथ मिश्र, नृत्य विभाग की अध्यक्ष, डा० विधि नागर सहित संकाय परिवार के सभी शिक्षक और संगीतज्ञ व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
आप सभी से निवेदन है कि इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर इस “कौस्तुभ जयंती समारोह” की गरिमा में श्रीवृद्धि करें।