Total Views: 90

वाराणसीः पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय, कृषि विज्ञान संस्थान, राजीव गांधी दक्षिण परिसर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बर्चछा, मिर्जापुर में पशु चिकित्सा शरीर विज्ञान और जैव रसायन विभाग ने बुनियादी जैव चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीक विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 15 मई 2024 से 21 मई 2024 तक चला। इसमें .एन.एम, एचडब्ल्यू के 4 महिला प्रतिभागी मणिहान, मिर्जापुर के 5 प्रतिभागी बी. वोक (एमएलटी), आरजीएससी, बीएचयू के और 9 प्रतिभागी एम. वोक (एमएलटी) आरजीएससी, बीएचयू कार्यक्रम के उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह, 21 मई 2024 में पशु चिकित्सा शरीर विज्ञान एवं जैव रसायन विभाग के अध्यक्ष एवं प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) अमितराज गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकाय प्रमुख, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय, कृषि विज्ञान संस्थान, प्रोफेसर (डॉ) नरेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया एवं प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनीष कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि संकाय प्रमुख, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय प्रोफेसर (डॉ.) नरेश कुमार सिंह और आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पशु शरीर क्रिया एवं जैव रसायन विभाग के प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) अमितराज गुप्ता ने प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मनीष कुमार, डॉ. पवन कुमार यादव, डॉ. तुलसीराम, डॉ. पी पवन, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. मयूर घोष डॉ. कौशिक सत्यप्रकाश के संयोजन से किया गया। 7 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से बहुत खुश और संतुष्ट थे और इससे संबंधित विचार रखते हुए कहा की इस कार्यक्रम में  अगली बार प्रशिक्षण और विस्तृत और ज्यादा दिवसों के लिए हो तो और भी अच्छा और प्रतिभागियों के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने प्रमाणपत्र लेते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके लिए बहुत उपयोगी और सूचनात्मक था और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। समापन समारोह के दौरान डॉ. राजेश निगम, डॉ. एस. दास, डॉ. अमितोश सक्सेना, डॉ. उत्कर्ष कुमार त्रिपाठी, डॉ. अनुराधा कुमारी, डॉ. दयानिधि जेना, डॉ. अजीत, डॉ. सौती प्रसाद, डॉ. के. सर्राफ, डॉ. अंशुमान, डॉ. दीपा, डॉ. अर्चना, डॉ. सरोज, डॉ. बलामुरगन, डॉ. संदीप, डॉ. विनोद, डॉ. अभिषेक, डॉ. साजिदा आदि उपस्थित थे।

Leave A Comment