Total Views: 146

वाराणसीः BHU से संबद्ध आर्य महिला पीजी कॉलेज में मिराये एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्रा. लि. के ब्रान्च प्रमुख श्री विनायक कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहिए और इसके लिए अपनी आय के एक हिस्से की बचत करना बहुत जरूरी है।
वह स्टॉफ एनरिचमेंट एण्ड इम्पावरमेण्ट कमेटी और एडवाइजर्स ऑर्गनाइजेशन, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महिलाएँ अपने आर्थिक स्वावलम्बन, राजनैतिक भागीदारी व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक विभिन्न कारकों पर नियंत्रण प्राप्त कर रहीं हैं। वह अपनी शक्तियों, सम्भावनाओं, क्षमताओं, योग्यताओं तथा अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो रहीं हैं। महिलाओं को अपनी पूँजी अथवा सैलरी बचत विभिन्न आयामों जैसे – एफ डी, पी पी एफ, एन पी एस, स्वर्ण निवेश आदि के साथ-साथ एसआईपी, और म्युचुअल फण्ड में भी निवेश करना चाहिए। महिलाओं के लिए आर्थिक जागरूकता अत्यावश्यक है। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक लक्ष्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।
स्वागत भाषण प्राचार्या प्रो. रचना दूबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या ने तथा वैदिक मंगलाचरण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नागमणि त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में शिक्षण वर्ग से प्रो. सुचिता त्रिपाठी, डॉ. पूनम जायसवाल, डॉ. मंजू मेहरोत्रा, डॉ. सुनीता यादव, डॉ. ममता यादव, डॉ. एकता गुप्ता, डॉ. अपर्णा पाण्डेय इत्यादि एवं शिक्षणेतर वर्ग से श्रीमती श्रद्धा पोखरियाल, श्रीमती मीनू यादव, मनीषा गुप्ता, शाम्भवी शुक्ला इत्यादि के साथ ही महाविद्यालय की छात्राएँ तथा मीडिया सेल की डॉ. अनामिका सिंह उपस्थित रहीं। डॉ. अरिमा त्रिपाठी, डॉ. ऋतु कयाल, श्री विवेक तिवारी, श्रीमती अनुराधा, श्री निशीथ मिश्रा इत्यादि ने इस आयोजन के सम्पादन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave A Comment