Total Views: 47
अलीगढ़ः दिसंबर: पश्चिम बंगाल के पांच सांसदों ने आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दौरा किया, जिसमें जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से  सांसद  खलीलुर रहमान, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से  सांसद  अबू ताहिर खान, आरामबाग लोकसभा क्षेत्र से  सांसद श्रीमती मिताली बाग, बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद असित कुमार मल और  सांसद (राज्यसभा)  नदीमुल हक शामिल थे। उन्होंने कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून के साथ मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में एएमयू केंद्र को और विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की।
कुलपति ने  सांसदों का स्वागत किया, जिन्होंने क्षेत्र के शैक्षिक विकास में एएमयू की भूमिका बढ़ाने पर बहुमूल्य सुझाव दिए।
कुलपति ने उन्हें मुर्शिदाबाद केंद्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और इस संबंध में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि एएमयू पश्चिम बंगाल में अपने मुर्शिदाबाद केंद्र में तीन पाठ्यक्रम (बीए एलएलबी, बीएड और एमबीए) चला रहा है। इस केंद्र की स्थापना 2010 में की गई थी।
बैठक में डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर रफीउद्दीन, रजिस्ट्रार,  मोहम्मद इमरान आईपीएस, प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबेरी, समन्वयक एएमयू केंद्र, मुर्शिदाबाद केंद्र के निदेशक और ओएसडी सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Leave A Comment