हिसारः गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनी इंफोसिस के स्टेट लेवल डाइवर्सिटी पूल कैंपस ड्राइव में विश्वविद्यालय के मैथेमेटिक्स विभाग के पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी विभागाध्यक्ष प्रो. एम.के. शर्मा के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों व गणित विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा तक वर्तमान तथा भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग हेतु मैथमेटिक्स की सॉफ्ट टेक्निक्स के विकास एवं क्रियान्वयन में भूमिका होगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. एम.के. शर्मा ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में इंफोसिस ने विभिन्न तकनीकी संस्थानों के बीटेक, एमएससी मैथेमेटिक्स व फिजिक्स के विद्यार्थियों को शामिल किया। प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के मैथेमेटिक्स विभाग के विद्यार्थियों अन्नु, कुमुद गर्ग, कीर्ति बूरा, हुनर फोगाट व राहुल का चयन हुआ है।