Total Views: 45

चौबेपुर, वाराणसीःआर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के भन्दहा कला, कैथी केंद्र पर किया गया। इस शिविर में कुल 217 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया, जिसमें से 40 मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मे की सुविधा दी जाएगी। ऑपरेशन के लिए सभी मरीजों को अस्पताल की बस द्वारा रिंग रोड माधोपुर स्थित आर. जे. आई. अस्पताल ले जाया जाएगा, जहाँ अन्य आवश्यक जांच के बाद सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा। सभी मरीजों को मंगलवार को अस्पताल की बस द्वारा वापस आशा केंद्र पर भेज दिया जाएगा। इन मरीजों का पुनः परीक्षण 23 फरवरी को इसी केंद्र पर किया जाएगा।

नेत्र परीक्षण शिविर में आर. जे. अस्पताल की टीम में युगल चन्द्र के नेतृत्व में रिया, शालू, संजू, जयेंद्र और आशुतोष शामिल रहे।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने यह जानकारी दी।

Leave A Comment