Total Views: 57

कृतिका फाउंडेशन वाराणसी के द्वारा आयोजित फोटोग्राफर भूपेश पटेल एवं पीयूष पटेल की दो एकल छायाचित्र प्रदर्शनी का समापन आज संपन्न

वाराणसीः बड़ौदा गुजरात से आए हुए फोटोग्राफर पीयूष पटेल की छायाचित्र प्रदर्शनी आभास और भूपेश पटेल के चित्र प्रदर्शनी सेलिब्रेशन ऑफ फ्लेम्स का समापन आज अपराहन 3:30 बजे हुआ।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि राणा जी मूवमेंट सभागार के अध्यक्ष श्री राणा शेरु सिंह ने दोनों छायाकारो को उनके अमूल्य कृतियां प्रस्तुत करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तीसरे दिवस रविवार को अहिवासी कला दीर्घा में समान रूप में दर्शकों का आवागमन होता रहा। बड़ौदा के आए हुए छायाकार प्रीतेश पटेल एवं सलीम उर्फ सल्लू भाई ने दोनों छायाकारों के लिए वृत्त चित्र का निर्माण किया।

दृश्य कला संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित ने समापन पर टेलीफोन के माध्यम से पुनः अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर दृश्य कला संकाय के सहायक आचार्य डॉ सुरेश जांगीड़, प्रतिष्ठित छायाकार संजय चक्रवर्ती, सुब्रत चक्रवर्ती, कला विद्यार्थी कुश पटेल, हेत पटेल, म0 गाँधी काशी विद्यापीठ की छात्र छात्रा शिवम, सुबोध, राजू कुमार, प्रिया और रोशनी विशेष रूप में उपस्थित थे।

Leave A Comment