Total Views: 54

वाराणसीः बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कला संकाय की प्रमुख उत्तमा दीक्षित ग्वालियर में आयोजित तानसेन संगीत समारोह में कैनवास पर कृष्ण का गोपियों के साथ रास लीला करते हुए चित्र उकेर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि कृष्ण देश की रग रग में समाए हुए हैं। उत्तमा दीक्षित के मुताबिक वे पहले भी ग्वालियर में आ चुकी हैं और कलावीथिका सहित कई जगहों पर प्रदर्शनी लगा चुकी हैं। उनके पास काफी पेंटिंग्स का कलेक्शन है। उन्होंने बताया कि कृष्ण व गोपियों के चित्र के माध्यम से उतार रही हैं राग-रागनियां।

कैनवास पर मियां तानसेन और वाद्य-यंत्रों को उकेर रहे देशभर से आए कलाकार
तानसेन समारोह विभिन्न शहरों से आए कलाकार दे रहे लाइव डेमोस्ट्रेशन, छात्र भी ले रहे भाग।
तानसेन समारोह के मुख्य सभा स्थल पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी में देशभर से चित्रकार आए हुए हैं। इनमें कोई पूना से आया है तो कोई लखनऊ से तो कोई बनारस से। तानसेन मकबरे के पास चित्र प्रदर्शनी में वे अपनी कूचियों से कैनवास पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। हर कलाकार के कैनवास पर सुर सम्राट तानसेन व संगीत से जुड़ी कलाकृति ही बनती नजर आ रही है। ऐसे यहां 30 से अधिक कलाकार हैं।

Leave A Comment