वाराणसी 22 जून: काशी के मूर्धन्य वैदिक विद्वान एवं राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी का देवलोक गमन को अपूरणीय क्षति बताते हुए भोले की काशी के नागरिकों ने अपार कष्ट का इजहार किया है।
युवा पत्रकार राजेश ओझा ने कहा कि देवाधिदेव महादेव जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके शिष्यों और अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें!
समाजसेवी गौरव राठी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा काशी के आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने शुरू की थी आज काशी में उनका दुःखद निधन हो गया ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने कहा कि प्रभु श्रीराम दिवंगत को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
भाजपा नेता दयाशंकर मिश्र दयालु ने भी उनके देवलोक गमन पर शोक प्रकट किया है।