हिसारः किसान मजदूर कांग्रेस की जिला अध्यक्ष लाजवंती ढिल्लो ने कहा कि मोदी सरकार स्वच्छता के नाम पर ढोंग कर रही है। मोदी सरकार ने हरियाणा की दीवारों पर कमल के फूल के पोस्टर बना कर लीप दिए है। दीवारों को गंदा कर दिया है। उन्होने कहा कि कया ये है मोदी सरकार का स्वच्छता अभियान। किसान नेत्री ने लाजवंती ढिल्लो ने कहा कि देश के किसान आंदोलन की राह पर हैं, किसान कर्ज मांफी एमएसपी लखीमपुर खीरी की हिंसा पीडि़तों के लिए इसाफ सहित अन्य मांगें कर रहे हैं। दूसरी बार चले किसान आंदोलन में किसान की मौत हो गई। किसान नेत्री लीलावती ने कहा कि आज बीजेपी राज में किसान-मजदूर काफी परेशान हैं। किसान की मांगे पूरी नही जा रही है इस सरकार में महगाई चरमसीमा पर पहुच गई है ऐसे में लोग परेशान है आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि काग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य सभा सांसद रणदीप सूरजेवला, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी सहित अन्य काग्रेस नेता गण पूरे प्रदेश में जाकर राहुल गांधी की नीतियो का प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि सांसद रणदीप सूरेजवाला ने किसान मजदूरो वर्ग की लगातार आवाज बुलंद कर रहे है। लाजवंती ढिल्लो ने कहा कि उचाना हलके में काफी लंबे समय से सक्रिय तौर से कांग्रेस की नीतियों का प्रचार अभियान चल रहा है। अगर काग्रेस ने तरफ से टिकट का मौका मिला तो वह विधायक बन कर उचाना की सभी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी।
Total Views: 122