Total Views: 113

लखनऊः कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय अपने विश्वविद्यालय परिवार के साथ आगामी लोक सभा चुनाव के अंतर्गत सभी को मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं।

वर्तमान में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया चल रही है तथा आगामी दिवसों में लखनऊ विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपदों यथा लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदान होना है।

कुलपति जी ने कहा कि भारतीय संसदीय प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाये जाने के उद्देश्य से मतदान करना एवं समाज के समस्त मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराना हम सभी का नैतिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य है।

माननीय कुलपति जी ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रत्येक महाविद्यालय एक ग्राम तथा नगरीय क्षेत्र के महाविद्यालय एक वार्ड को गोद लेकर शिक्षकों/छात्रों / राष्ट्रीय सेवा योजना (एन०एस०एस०) के स्वयं सेवकों तथा समाज के गणमान्य नागरिकों से सहयोग / उनकी सक्रिय भागीदारी कराते हुए शत प्रतिशत मतदान कराने में अपना सहयोग करें।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान करने वाले महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत / सम्मानित किया जायेगा और इस क्रम में हम सब मिलकर मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी एवं योगदान करें।

Leave A Comment