इलाहाबादः प्रातः 10:30 से शताब्दी महिला छात्रावास, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रावास की अधीक्षिका डा. निरूपमा त्रिपाठी के निर्देशन में अन्तेवासिनियों के समग्र विकास हेतु एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय था डिस्कवर योर सेल्फ । इसमें युवा पीढ़ी विशेषकर छात्राओं के शुद्ध आचरण, स्वास्थ्य, सदाचार, आत्मानियंत्रण, दृढ़ निश्चय आदि गुणों को धारण करने के उपायों की विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही मन की चंचलता पर नियंत्रण एवं दुर्गुणों से बचने के उपाय भी सुझाए गए।
व्याख्यान में मुख वक्ता के रूप में सुश्री सरिता सिंह प्रधानाचार्या विष्णु भगवान गर्ल्स पब्लिक स्कूल रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. आरती त्रिपाठी डायरेक्टर विष्णु भगवान गर्ल्स पब्लिक स्कूल की उपस्थिति रही । अधीक्षिका डा. निरूपमा त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि मानवीय संवेदना एवं मानवीय मूल्योंकी चर्चा से युक्त ऐसे व्याख्यानों की वर्तमान में अत्यधिक प्रासंगिकता है। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास की अन्तेवासिनी कु. सृष्टि तिवारी ने किया।