कला की असीमित संभावनाएं – नवाचार, सहयोग एवं संवाद विषय पर डॉ. मनीष अरोड़ा का बीज वक्तव्य 29 फरवरी को
लखनऊः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दृश्य कला संकाय के एप्लाइड आर्ट्स विभाग में सहायक प्रोफेसर मनीष अरोड़ा स्टेट ललित कला अकादमी के सहयोग से एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स में 29 मार्च को आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बीज वक्तव्य (Key notes speech) देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मेलन का विषय हैः कला की असीमित संभावनाएं – नवाचार, सहयोग एवं संवाद
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर के ऑडिटोरियम ब्लॉक में किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने का गुरुतर दायित्व यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रिया गुप्ता, संयोजक व निदेशक प्रो. पूजा वर्मा और राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला के कंधों पर है।