Total Views: 41

वाराणसीः शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने उद्योग, डिज़ाइन और उद्यमिता (IDE) बूटकैम्प के तीसरे चरण के शुभारंभ की घोषणा की है। यह अद्वितीय पहल, जो नौ चयनित शहरों में आयोजित की जाएगी, वह युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के प्रेरणात्मक अभिवादन करने का मंच प्रदान करेगी।

इस बार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, IDE बूटकैम्प के मुख्य आयोजक के रूप में प्रतिभाग कर रहा है, जो 29 अप्रैल से 3 मई, 2024 तक चलेगा। इस बार के कार्यक्रमों में नौ सेंटरों द्वारा 2000 अंडरग्रेजुएट छात्रों और 200 से अधिक स्कूल के बच्चों को उद्यमिता, वही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 300 छात्र, छात्राए जुड़ेंगे जो की स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रतिभागी,अटल टिंकरिंग लैब , स्कूल इनोवेशन काउंसिल के प्रतिभागी और उत्तर भारत के करीब 20 अलग-अलग उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र,छात्राए है जो की नवाचार, समस्या व समाधान आदि के बारे में जागरूकता ग्रहण करेंगे।

IDE बूटकैम्प के इस महाप्रयास के उद्घाटन समारोह का ऑनलाइन मंच साझा व उद्घाटन करने के लिए प्रोफेसर टी.जी. सितार्म, AICTE के चेयरमैन हमारे साथ प्रातः 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंस के द्वारा जुड़ेंगे व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, विज्ञान संस्थान के महामाना हॉल में इस बूटकैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर ए.एस. रघुबंशी, डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, सम्मानीय अतिथि के रूप में डॉ. उत्तमा दीक्षित, संकाय प्रमुख, दृश्य कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं सत्र की अध्यक्षता के रूप में प्रोफेसर एस. श्रीकृष्णा,चेयरमैन शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल (
इंस्टिट्यूट इनोवेशन कौंसिलकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय के द्वारा प्रातः 10:00 बजे 29 अप्रैल, 2024 को होगा।

इस कार्यक्रम में सफल उद्यमियों के प्रेरणात्मक बातचीत और स्थानीय इंक्यूबेटर्स की यात्राओं की भी व्यापकता होगी, जो सीखने का अनुभव बढ़ाएगी। इस प्रोजेक्ट में वादवानी फाउंडेशन द्वारा किए गए प्रयासों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। आशा है कि यह पहल देशवासियों के मानसिकता में उद्यमिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Leave A Comment