Total Views: 49

फैज़ाबादः जनवादी लेखक संघ, फैज़ाबाद और जनमोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में ‘फासीवाद के दौर में जनवाद का संघर्ष’ विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम आगामी बुधवार, 29 जनवरी 2025 को शाम 4:30 बजे जनमोर्चा सभागार, बजाजा, फैज़ाबाद में आयोजित होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि स्वलिन श्रीवास्तव करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में मुकेश असीम (संयोजक – सर्वहारा जन मोर्चा) अपनी उपस्थिति देंगे।
विशिष्ट वक्ताओं में वरिष्ठ आलोचक प्रो. रघुवंशमणि, मार्क्सवादी विचारक डॉ. आर.डी. आनंद, जनमोर्चा की संपादक डॉ. सुमन गुप्ता, और कवि-प्राध्यापक डॉ. विशाल श्रीवास्तव शामिल होंगे।

कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी सत्यभान सिंह ‘जनवादी’ ने संभाली है। इसके साथ ही मुज़म्मिल फिदा (कोषाध्यक्ष/कार्यकारी सचिव, जलस) और मो. ज़फर (अध्यक्ष, जलस) कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

यह आयोजन साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को समकालीन मुद्दों पर चर्चा का अवसर प्रदान करेगा। सभी इच्छुक व्यक्तियों को इसमें सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

रामदुलार आनंद द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित


 

Leave A Comment