प्रयागराजः हिंदी विभाग एवं संगीत विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय संयुक्त तत्वाधान और रजा फाउंडेशन के मदद से हो रहे कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत मंगलवार शाम 5:30 बजे 16/04/2024 को टीवी नागपुर की संगीत विभाग की अध्यक्ष साधना शिलेदार जी द्वारा ‘निर्भय निर्गुण ‘ (कुमार गन्धर्व और कबीर की सांगीतिक प्रस्तुति ) की गई जिसमें संगत में तबला पर शुभम पटवा थे और अनुराग मिश्र हार्मोनियम पर थे।
साधना जी ने संत कबीर के गायन निर्भय निर्गुण गुण रे गाउं रे से शुरुआत की । उन्होंने बताया कि कुमार गन्धर्व कबीर की तरह निर्भय थे तथा निर्गुण पद गाते थे। कुमार गन्धर्व मध्य प्रदेश के देवास गांव से थे यहां पर गायन की निर्गुण शैली थी। साधना जी ने कहा कि ” कुमार गंधर्व संगीत के कबीर माने जाते हैं।”
उसके बाद साधना जी ने कई निर्गुण भजनों को प्रस्तुत किया। जिसमें सुनता है गुरु ज्ञानी, माया महाठगिनी हम जानी, आज निज घट बीच फाग मचइहो और घट घट में पंछी बोलता जैसे भजन थे।
प्रो साधना शिलेदार ने कुमार गन्धर्व की जन्म शताब्दी का स्मरण करते हुए उनकी गायन की शैलियों का उन्होंने वर्णन किया
और श्रोताओं ने भाव-विभोर होकर सुना। कार्यक्रम का संचालन प्रो बसन्त त्रिपाठी ने किया और कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो प्रणय कृष्ण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम में अनिता गोपेश, रामजी राय, हरीश चंद्र पांडे, सुप्रिया पाठक, मिथिलेश राय, प्रेमशंकर, अंशु मालवीय, सुजीत सिंह, लक्ष्मण गुप्त, अनिता इत्यादि मौजूद रहे।