Total Views: 45

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ललित कला संकाय के चित्रकला विभाग द्वारा ‘Banaras Ghat: Its Beauty and Spirituality’ विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी। उद्घाटन 27 जनवरी को होगा।

इस कार्यशाला में देशभर से जाने-माने कलाकार भाग लेंगे। आमंत्रित कलाकारों में राम विरंजन (हरियाणा), लक्ष्मण ऐले (तेलंगाना), हेमंत द्विवेदी (उदयपुर), असित कुमार पटनायक (नई दिल्ली), अरविंद एच. सुथार (गुजरात), कुमार विकास सक्सेना (नई दिल्ली), और अवधेश मिश्रा (लखनऊ) प्रमुख हैं।

अन्य अतिथि कलाकारों में विजय सिंह, उत्तमा दीक्षित, के. सुरेश कुमार, ललित मोहन सोनी, सुरेश सी. जांगिड़, विजय भगत, सुनिल कुमार पटेल, और ओम प्रकाश गुप्ता शामिल हैं।

कार्यशाला का आयोजन आहिवासी कला वीथिका, ललित कला संकाय, बीएचयू, वाराणसी में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. उत्तमा दीक्षित, डीन और विभागाध्यक्ष, चित्रकला विभाग, ललित कला संकाय, बीएचयू हैं।

कार्यशाला का उद्देश्य बनारस के घाटों की सुंदरता और आध्यात्मिकता पर चर्चा और कला के माध्यम से इसका चित्रण करना है।

Leave A Comment