वाराणसीः देश का प्रकृति परीक्षण अभियान सफलतापूर्वक संचालित है, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्राप्त दिशा निर्देश के तहत पैरा मिलिट्री फोर्सेज का प्रकृति परीक्षण किया जाना है ,उक्त के क्रम में जनपद वाराणसी के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक / यूनानी अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम ने बताया कि Crpf, Cisf के अधिकारी एवम जवानों के प्रकृति परीक्षण हेतु राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वाराणसी, श्री कृष्ण आयुर्वेद संस्थान,डॉ विजय आयुर्वेद कॉलेज, SAS आयुर्वेद कॉलेज का schedule बना कर सभी को अवगत करा दिया गया है, 25 जनवरी तक सभी का प्रकृति परीक्षण करा लिया जाएगा ,जिससे जवानों को अपने को स्वस्थ रखने ,चिकित्सा कराने में मदद मिलेगी साथ ही जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से मुक्त होने का समाधान भी मिलेगा।
Total Views: 40