Total Views: 107

लखनऊः प्राचीन भारतीय इतिहास के प्रो. पीयूष भार्गव से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि लखनऊ विश्वविद्यालय जो की NAAC A++ तथा कैटेगरी 1 विश्वविद्यालय है, को online education हेतु दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। शीघ्र ही फरवरी 2024 से आरम्भ होने वाले सैमेस्टर BCom तथा MCom online education program के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। इन उपाधियों की मान्यता विश्वविद्यालय की रेगुलर उपाधियों के समकक्ष है।

BCom उपाधि हेतु विद्यार्थियों को छः सेमेस्टर (तीन वर्ष)उत्तरीण करने होंगे, प्रत्येक सेमेस्टर में छः पर्चे होंगे जिनका पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के रेगुलर बीकॉम जैसा ही है, विद्यार्थियों को सभी व्याख्यान का पीडीएफ तथा वीडियो ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा, उनकी समस्यायों और प्रश्नों का समाधान भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ही किया जाएगा। छः माह में मात्र सेमेस्टर परीक्षा हेतु ही विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आना होगा, जो की कागज कलम के माध्यम से होगी।
MCom हेतु चार सेमेस्टर (दो वर्ष)उत्तरीण करने होंगे।
छात्र हित में फीस भी सुविधाजनक होगी।

जो छात्र किसी कारणवश रेगुलर रूप से विश्विद्यालय नहीं आ सकते, उनके लिए यह प्रोग्राम एक वरदान स्वरूप है। आने वाले समय में विश्वविद्यालय अन्य पाठ्यक्रमों जैसे कि अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर तथा BBA के लिए भी आयोग में आवदेन करेगा।

प्रो पीयूष भार्गव
+91 94513 82331

Leave A Comment