स्थान अस्सी घाट
दिनांक 29/11/2024
समय-11 बजे से 3 बजे तक।
पुरी दुनिया में जिस तरह से आनलाइन सुविधाएं तेजी से बढ़ रही है उसी के अनुरूप इसमें काम करने वाले वर्करों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, अलग-अलग प्लेटफार्म पर काम करने वाले गिग वर्करों की काम की परिस्थितियां भी अलग-अलग होती है। फूड डिलिवरी कामगार,ओला-उबर ड्राइवर, अमेज़न, फ्लिपकार्ट ,जोमेटो स्विगी,अर्बन कंपनी ,डेंजो,एस मैम,आदि आनलाइन प्लेटफार्म कंपनी आज हर शहर में अपने पैर पसार चुकी है,आये दिन डिलिवरी कामगारों के साथ हिंसा की डरावनी खबरें आ रही है जो चिंता का विषय है।जब तक डिलिवरी कामगार अपने लिए सुरक्षा और कानून को लेकर इकट्ठा नहीं होंगे तब तक परिस्थिति बदलने वाली नहीं है, इसलिए सभी डिलिवरी कामगारों को एक होना होगा और अपनी एकता का परिचय देना होगा।
क्या हैं Make Amazon pay
दुनिया की सबसे बड़ी आनलाइन प्लेटफार्म कंपनी अमेज़न अपने वर्करों के लिए कम सुविधा और खराब वेतन तथा काम के तरीके को लेकर दुनिया भर में ब्लैक फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है।
क्या हैं मांग
1-वेयरहाउस कर्मचारियों को निगरानी में काम करने के लिए बाध्य न किया जाये।
2-अप्राप्य लक्ष्य निर्धारित न किए जायें
3-लंच टाइम 30 मिनट सुनिश्चित करें, पंचिंग टाइम के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाये।
4-पुरुष और महिला वर्कर्स के लिए अलग-अलग पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था की जाये।
बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करें और खड़े होकर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आराम का समय सुनिश्चित की जाये।
5-महिला कर्मचारियों के लिए कॉमन क्रेच की व्यवस्था की जाये, उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें और महिला कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना बंद किये जाये।
6-सभी को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाये।
7-भारतीय श्रम कानून के अनुसार निश्चित अवधि के अनुबंध को सुनिश्चित किया जाये।
8-कर्मचारियों को बिना वजह नौकरी से निकालना बंद किया जाये।
9-सभी गिग वर्करों की सैलरी 30 हजार रुपए हो
10- गिग वर्करों के लिए केन्द्रीय कानून बनाया जाएं ।
11-जितनी भी आनलाइन प्लेटफार्म कंपनियां हैं वह सभी जिले स्तर पर अपने कार्यालय स्थापित करें।
12- डिलिवरी ड्राइवरों को प्रति पैकेट दी जाने वाली राशि दुगुनी की जाएं।
कार्यक्रम संयोजक
हरिश्चंद्र बिंद
संपर्क -9555744251
Amazon India workers union
(AIWU)