Total Views: 65

वाराणसीः राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के नवीन व्याख्यान संकुल के व्याख्यान कक्ष में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र के दिशानिर्देशा अनुसार ओपन हाउस चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षण समुदाय के विकास और व्यक्तिगत कल्याण को बढ़ावा देने और परिसर को और बेहतर बनाने पर केंद्रित एक ओपन हाउस चर्चा सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्रा एवं परिसर के वरिष्ठ शिक्षक गणों द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत सर्वप्रथम एक ओपन हाउस चर्चा सत्र आयोजित किया गया जिसमें राजीव गांधी दक्षिण परिसर के समस्त शिक्षकगण उपस्थित हुए तथा परिसर के समग्र विकास हेतु अपने विचार प्रकट किए। छात्र सलाहकार डॉ० राजीव कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य शिक्षकों के प्रति स्वागत सम्बोधन दिया। इस अवसर पर आचार्य प्रभारी महोदय ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के लिए प्रेरित और विद्यार्थियों को समस्त शैक्षणिक सुविधायें एवं उसका सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शोधात्मक सोच विकसित करने के लिए शिक्षकों के साथ शिक्षा का प्रयोगात्मक उपयोग करने पर जोर दिया। वरिष्ठ शिक्षक प्रो० आशीष सिंह जी ने शोध प्रक्रिया को और विकसित करने का आग्रह किया एवं डॉ० मनोज कुमार सिंह ने शिक्षा का प्रयोग तर्क के साथ करने की सलाह विद्यार्थियों को दी।

डॉ० विजय कृष्णा ने भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का हमारे विश्वविद्यालय के साथ विभिन्न क्षमताओं में एक लंबा जुड़ाव रहा है – दर्शनशास्त्र के मानद विश्वविद्यालय प्रो० के रूप में, बीएचयू कोर्ट के निर्वाचित सदस्य के रूप में और कुलपति के रूप में उनके  योगदान को आज भी सराहा जाता है।

कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत कर शिक्षक शिक्षिकाओ॑ के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के समस्त शिक्षकगणों ने परिसर को विकसित परिसर बनाने हेतु अपने हर संभव प्रयत्न करते हुए छात्र-छात्राओं कॊ उचित मार्ग दिखाने का प्रण लिया। कार्यक्रम का संचालन समिती के सदस्यों डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, डॉ० कौस्तुभ चटर्जी, डॉ० रजनी श्रिवास्तव, डॉ० राघवेन्द्र रमन मिश्रा एवं सुश्री नेहा जयसवाल ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं शिक्षकों के प्रति उनका सम्मान एवं प्रेम भाव परिसर में दिखाई दिया।

Leave A Comment