Total Views: 753

महोदय इस खबर पर गौर किया जाएः
https://hamaramorcha.com/at-the-behest-of-advocate-srinath-tripathi-his-junior-lawyers-scuffled-with-the-journalist/

एडवोकेट श्रीनाथ त्रिपाठी के इशारे पर उसके जूनियर वकीलों ने की पत्रकार के साथ हाथापाई

वाराणसीः बनारस कचहरी के अपराधी।  प्रवृत्ति के एडवोकेट श्रीनाथ त्रिपाठी के इशारे पर उसके जूनियर वकीलों ने वरिष्ठ पत्रकार और हमारा मोर्चा के कार्यकारी संपादक कामता प्रसाद तिवारी के साथ मारपीट की और उनका चश्मा तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामता प्रसाद कचहरी स्थित पुलिस चौकी में तहरीर दी है कि सोमवार 29 अप्रैल को दिन में 12 बजे से पहले गलती से किसी काम से  कामता प्रसाद उसकी चौकी पर चले गए थे। मामूली सी बातचीत में उसका इशारा पाकर उसके वकीलों ने पत्रकार के साथ मारपीट की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को अगर खंगालेगी तो उसे फुटेज मिल जाएगी।
बार काउंसिल के जिम्मेदार सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनाथ त्रिपाठी वकील कम अपराधी ज्यादा है। पत्रकार ने बनारस के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर सीसीटीवी फुटेज की जाँच करवाने और मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश देने का अनुरोध किया है।

Leave A Comment